दास्तान ए दिल । ये दुनियाँ है दिलवालों की..जिस ब्लाग का नाम ही ऐसा रोमांटिक है । तो वह प्रेम । विरहा । मधुर मिलन । यादें । तनहाई । तङप आदि के प्रेम अंगों और भावनात्मक रंगों से सराबोर क्यों न होगा । अरुन शर्मा ऐसे ही भावुक प्रेमी युवा की छवि को बखूबी शब्दों के द्वारा रेखांकित करते हैं । इनकी कविताओं में शिल्प और शैली के बजाय भावों की प्रधानता अधिक है । हर युवा अपनी जिन्दगी में प्रेम करता है । और फ़िर उसके दिल पर इस प्रेम की दास्तां किस तरह की धूप छांव बनाती है । इसका आपको सहज अहसास होगा । अरुन अपने परिचय में कहते हैं - मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ । जीवन की इस नौका के साथ साथ चलता हुआ जिंदगी को सुख दुःख के साथ जीने का प्रयत्न करता हूँ । चार दिन की जिंदगी में किसी का भी दिल न दुखाने की कोशिश करता हूँ । मुझे कवितायें । गज़लें । गीत पढ़ने और लिखने का शौक है । जो कुछ मन में आता है । उससे कागज पर उतार देता हूँ । और फिर ब्लाग के जरिये सबके साथ बांटता हूँ । और ये है । इनका ब्लाग - दास्तान ए दिल ये दुनियाँ है दिलवालों की । इनके ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।
10 September 2012
दुनियाँ ये दिलवालों की - अरुन शर्मा
दास्तान ए दिल । ये दुनियाँ है दिलवालों की..जिस ब्लाग का नाम ही ऐसा रोमांटिक है । तो वह प्रेम । विरहा । मधुर मिलन । यादें । तनहाई । तङप आदि के प्रेम अंगों और भावनात्मक रंगों से सराबोर क्यों न होगा । अरुन शर्मा ऐसे ही भावुक प्रेमी युवा की छवि को बखूबी शब्दों के द्वारा रेखांकित करते हैं । इनकी कविताओं में शिल्प और शैली के बजाय भावों की प्रधानता अधिक है । हर युवा अपनी जिन्दगी में प्रेम करता है । और फ़िर उसके दिल पर इस प्रेम की दास्तां किस तरह की धूप छांव बनाती है । इसका आपको सहज अहसास होगा । अरुन अपने परिचय में कहते हैं - मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ । जीवन की इस नौका के साथ साथ चलता हुआ जिंदगी को सुख दुःख के साथ जीने का प्रयत्न करता हूँ । चार दिन की जिंदगी में किसी का भी दिल न दुखाने की कोशिश करता हूँ । मुझे कवितायें । गज़लें । गीत पढ़ने और लिखने का शौक है । जो कुछ मन में आता है । उससे कागज पर उतार देता हूँ । और फिर ब्लाग के जरिये सबके साथ बांटता हूँ । और ये है । इनका ब्लाग - दास्तान ए दिल ये दुनियाँ है दिलवालों की । इनके ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।