कांकेर । छत्तीसगढ । India के श्री कमल शुक्ला जी की रग रग में सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता समायी हुयी है । ऐसा उनके ब्लाग बस्तर समाचार को देखने पर ही पता चल जाता है । साथ ही शुक्ला जी एक संवेदनशील इंसान भी हैं । और बुजुर्ग या माँ बाप के प्रति बहुत ही अच्छा भाव रखते हैं । मुझे ऐसा लगा कि औलाद द्वारा बुङापे में माँ बाप को ठुकरा देने से वे बेहद व्यथित होते हैं । ये बात मेरे सिद्धांत से एकदम मेल खाती है । श्री शुक्ला जी पत्रकारिता के साथ साथ खबरों को अंजाम तक पहुचाने की मुहिम में सच लिखने व बोलने के लिए कोई भी सजा भोगने को तैयार हैं । सच को सामने लाने के लिए वे किसी भी मानदंड या नियम कानून की परिधि को नहीं मानते । और पिछले पच्चीस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं । कई बार पुलिस और प्रशासन का कहर झेल चुके हैं । अपने इस जूनून के चलते कई बार उनका परिवार भी टूटते टूटते बचा है । इनका mo - 9981635944 इनका Email- kamalkanker@gmail.com और इनके ब्लाग - बस्तर समाचार । दुनियाँ रंग बिरंगी । ऐसी की तैसी