28 February 2011

अच्छे विचार प्रेरित करते हैं । मनोज । P 21


बिद्वता पूर्ण व्यक्तित्व । गम्भीर गहरी दार्शनिक सम सोच रखने वाले श्री मनोज जी से मैं ही नहीं ब्लाग जगत के तमाम लोग परिचित है । साहित्यिक रस और चुनिंदा लेख कविताओं आदि के लिये मैं अक्सर ही इनके ब्लाग पर जाता हूँ । और कुछ बेहतर ही मिलता है । एक इंसान के तौर पर भी मनोज जी एक सज्जन और बेहतरीन इंसान है । " मनोज " राजभाषा हिंदी " और " विचार " ब्लाग के  जरिये श्री मनोज जी न सिर्फ़ राजभाषा हिंदी की सेवा कर रहें हैं । बल्कि विचार के द्वारा वे हमें कुछ अच्छा ही देते हैं । देखिये मनोज जी विचार पर अपना विचार किस तरह बता रहें हैं ।..कुछ अच्छे विचार कई बार हमें प्रेरित करते हैं । कुछ अच्छा करने को । एक अच्छा इंसान बनने को । बस उसे ही बांटने का प्रयास है । एक अच्छा विचार । हमें फ़िज़ूल के श्रम से बचाता है । जन्म 1962 । ग्राम  रेवाड़ी । ज़िला  समस्तीपुर । बिहार पत्र पत्रिकाओं में लेखन । कादम्बिनी । मिलाप । राजस्थान पत्रिका आदि में लेख । कहानी । प्रकाशित ।

Blog Archive