10 June 2016

अनमोल ज्ञान सूत्र pdf

चित्त के पार क्या है ?
अगर ‘मूल स्थिति’ की बात की जाये तो फ़िर चित्त के पार कुछ है ही नहीं ।
जो है, वह सिर्फ़ आपका होना भर है ।
और बारीकी से कहा जाये तो फ़िर वह जो है - है ।
वहाँ होना जैसा भी कुछ नहीं है ।
होना शुरू होते ही चित्त भी हो जाता है ।
मन बुद्धि चित्त अहम, ये मिल जुल कर इतनी तेजी से क्रियान्वित होते हैं कि तय होना मुश्किल है कि ये किस कृमानुसार सक्रिय हुये । फ़िर भी किसी भी इच्छा के उदय होते ही चित्त बनता है ।
या स्थूल जीव में प्रथम चित्त जाता है ।
क्योंकि किसी भी हलन चलन हेतु भूमि और दूसरे अन्य अंगों की आवश्यकता होगी ।

इसको श्रीकृष्ण द्वारा यशोदा को विराट रूप दिखाने से सम्बन्धित घटना से समझा जा सकता है । जब यशोदा बालकृष्ण के मुख में लोक-लोकान्तर आदि को देखते हुये फ़िर गोकुल, वासुदेव का घर, और उसी घर में बाल श्रीकृष्ण के सामने बैठी खुद को भी देख रही है ।
और यह सब सशरीर ही था ।
बात को समझें ।
आप या कोई भी कहाँ जा सकता है ?

सभी भूमियां अज्ञान की हैं । कल्पना ही हैं ।
---------------
पुस्तक - अनमोल ज्ञान सूत्र pdf
लेखक - राजीव कुलश्रेष्ठ
विषय - आत्मज्ञान, सुरति शब्द योग
मूल्य - 150 रु.
प्रष्ठ - 157

पुस्तक खरीदने और प्रीव्यू देखने, पढ़ने का लिंक

Blog Archive