06 May 2011

गायिका..अभिनेत्री..ब्लागर । प्रतिभा सिंह

जन्म UP के बलिया जिले के रोहुआं तिवारी गांव में । शिक्षा 12वीं कक्षा 73 % अंकों से । प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से शा. संगीत गायन में संगीत प्रभाकर ( 6 वर्षीय डिप्लोमा )। शा. संगीत की तालीम तबलावादक पं.ज्ञानप्रकाश घोष के शिष्य पं.स्व.सुधीर चौधुरी से । देश भर में भोजपुरी गायन के सैकड़ों स्टेज शो । E टीवी । महुआ TV । DD कोलकाता । ताज़ा TV । अहिंसा TV चैनलों पर गीतों की प्रस्तुति । इंटरव्यू प्रसारित । कैसेट व CD न्यू विक्टोरिया ग्रामोफ़ोन रिकार्ड कम्पनी । प्राइम कैसेट्स और HMV सारेगामा से जिनमें प्रमुख हैं । पनवा खिला से सैंया । पिया नम्बर वन । छैला रंगदार चाहीं । भोजपुरी फ़िल्मों में अभिनय । भाई होखे त भरत नियन..फ़िल्म रिलीज़ । आगामी फिल्म - बहिना तोरे खातिर । पश्चिम बंगाल सरकार ने  प्रचार के लिए भोजपुरी का यूनिसेफ के साझे तत्वावधान में पोलियो जागरुकता अभियान हेतु गीतों का कैसेट बनाया । जिसे हिन्दी क्षेत्रों में पोलियो बूथ पर बजाते है । गायन के लिए आकांक्षा संस्कृति सम्मान । स्थायी निवास -40 A । ओल्ड कोलकाता रोड । पोस्ट-पातुलिया । टीटागढ़ । कोलकाता-700119, मोबाइल-09830569905 ब्लाग -प्रतिभा सिंह

Blog Archive