हिन्दी ब्लागर परिचय की श्रंखला में आज आपका परिचय एक धार्मिक प्रवृति के ब्लागर श्री अशोक जी से कराते हैं । लेकिन वास्तव में इनका ब्लाग अंग्रेजी भाषा का है । जो द्वैत अद्वैत कुण्डलिनी ध्यान ज्ञान आदि विषयों पर केन्द्रित है । अशोक जी दिल्ली के रहने वाले हैं । और कम्प्यूटर Job से जुङे हुये हैं । शायद पूर्व जन्म के शुभ पुण्य संस्कारों वश अशोक जी का रुझान बचपन से ही धार्मिकता की ओर हो गया था । और वे तेजी से ज्ञान रहस्यों को आत्मसात करने लगे थे । इसके बाद उनकी भक्ति यात्रा उन्हें विभिन्न मंडलों और साधुओं के सम्पर्क में ले गयी । जहाँ वह द्वैत अद्वैत का यथासंभव निचोङ निकालने की कोशिश करते रहे । और मैं समझता हूँ । काफ़ी हद तक सफ़ल भी हुये । इसलिये एक आम परम्परागत ज्ञान के बजाय इनके ब्लाग में आपको लीक से हटकर शोधित सामग्री मिलने की आशा की जा सकती है । एक खास बात ये भी है कि ये ब्लाग किसी धर्म विशेष व्यक्ति विशेष का प्रतिनिधित्व न करते हुये सार्वभौमिक रूप से धर्म चर्चा करेगा । इनके ब्लाग का नाम है - Meditate, meditate, meditate in rememmbrance of Him, and find Peace ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।