11 June 2012

हास्य व्यंग्य विशेषता है - मनु श्रीवास्तव

This valentine all girls will get her boy friend, but all boys will not get his girl friend. Please, save girl child for our future. यह कहना है - मनु श्रीवास्तव का । हिन्दी ब्लागर परिचय श्रंखला में आज मिलिये । मनु श्रीवास्तव से । इनकी Location है - Jamshedpur, Jharkhand, India मनु श्रीवास्तव अपने Introduction में कहते हैं - लिखने में रूचि है । हास्य व्यंग्य विशेषता है ।
मनु श्रीवास्तव की विशेषता है - हास्य व्यंग्य । इसके कुछ उदाहरण देखिये - टीचर -  गयी भैंस पानी में । और डूबी नहीं । इस वाक्य से 1 और वाक्य बनाओ । स्टुडेंटस - अच्छा हुआ नहीं डूबी । डूब जाती । तो लोग कहते - बैल के बच्चे की माँ बनाने वाली थी । तो आत्म हत्या कर ली । स्टेशन पर ट्रेन रुकी । 1 यात्री ने खिड़की के पास बैठे हुए यात्री से पूछा - कौन सा स्टेशन है ? देखना क्या लिखा है ? एक ने बाहर देखा । और बोला - पेय जल । दुसरे यात्री भी बाहर देख रहा था । बोला - शौचालय । स्टेशन का नाम पूछने वाले ने अपना सर पीट लिया । और बोला - क्या बात कर रहे हो ? 1 स्टेशन का 2-2 नाम कैसे हो सकता है ? और इनके ब्लाग हैं - तरकशमंत्र चालीसा । इनके ब्लाग पर जाने हेतु ब्लाग नाम पर क्लिक करें

Blog Archive