क्यों था उङने को व्याकुल मेरा मन । वह नव बसंत का आगमन था । जी हाँ इनका शुभ नाम है - श्री धीरेन्द्र भदौरिया । और इनका Occupation है - कृषि । और इनकी Location है - वेंकट नगर । अनुपपुर । मध्य प्रदेश । पिन - 484113 India धीरेन्द्र जी अपने Introduction में कहते हैं - बर्तमान में ( म.प्र. ) के जिला अनुपपुर में किसान कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष हूँ । शेष कुछ खास नहीं । अगर फ़ोन करना चाहो । तो मेरा मोबाइल नम्बर ये है - 97526 85538 और इनका Interests है - राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना । कवितायें लिखना । और इनकी Favourite Films हैं - मदर इंडिया । मिलन । गाइड आदि । और इनका Favourite Music है - गजल । भजन । लोक संगीत आदि । और इनकी
Favourite Books हैं - गोदान । गोरा । चंद्रकांता आदि । और ये है । इनकी कविता की झलक - तब दोस्त हम थे और दुश्मन तुम थे । लोग कश्तियाँ बदलते थे । तुम हमसफ़र बदलते थे । और इनके ये 3 ब्लाग्स हैं - मेरा मन । मन की फ़ुहार । काव्यांजलि । जिस ब्लाग पर जाना हो । उसी नाम पर क्लिक करें ।