english blogger Introduction की श्रंखला में आज आपका परिचय कुआलालम्पर मलेशिया की स्वास्थय के प्रति जागरूक blogger से करा रहे हैं । इनका शुभ नाम है - noraj fazli और इनकी Location है - kuala lumpur Malaysia स्वास्थय को फ़ल आदि से बरकरार रखने की दृष्टि से इनका ब्लाग बहुत बेहतर है । जानकारियों का खजाना ही है । 21 Hottest Secrets for Asia Mangosteen Fruit जैसी लाभदायक कई पोस्ट इनके ब्लाग पर देखने को मिलती हैं । english bloggers के साथ एक ही दिक्कत पेश आती है । ये अपने Introduction profile में अक्सर कुछ नहीं लिखते हैं । और खास आप इनके ब्लाग पर comment करना चाहें । तो word verification का बहुत बङा झंझट होता है । जिसके लिये कम से कम हिन्दी ब्लाग जगत काफ़ी उदार है । पता नहीं english bloggers को ये अटपटा क्यों नहीं लगता ? खैर अटपटा या चटपटा । वे जानें । उनका काम जानें । या फ़िर राम जाने । और इनका ब्लाग है - better Life With Mangosteen & Fruits Vinegar ( for visit noraj fazli's blog please click here