21 September 2011

मुझे सब प्यार से तोषी कहते हैं - रुनझुन

अभी गाँधीधाम गुजरात भारत में रह रही रुनझुन भी स्माल वंडर यानी स्माल ब्लागरों में से एक है । इनके ब्लाग पर इनकी शरारतों मस्तिंयों का सचित्र विवरण पूरे विस्तार से उपलब्ध है । जो बरबस ही बचपन की सुनहरी यादों में ले जाता है - और ये है रुनझुन का संसार । रुनझुन यानी प्रांजलि दीप । सबकी दुलारी । लाडली । चहेती । जिसे सब प्यार से तोषी भी बुलाते हैं । लेकिन पापा के लिये तो वो बस रुनझुन है । उनकी " जान " और " शान " और मम्मी । उनका क्या कहें । वो तो रुनझुन में बस खुद को ही जीती हैं । रुनझुन में ही उनका अपना बचपन । अपने सपने जैसे फिर से वापस आ गए हैं । रुनझुन का बेस्ट फ़्रेण्ड है । उसका प्यारा भाई - शाश्वत । जो उसके संसार को पूरा करता है । और अपने नटखट पन से उस संसार में खुशियाँ भरता है । लेकिन रुकिये । बात यहीं खत्म नही हुई । रुनझुन के संसार में और भी कई लोग हैं । जो उसकी खुशियों के साझीदार हैं । और खुश होने की वजह भी । रुनझुन अब इस संसार में आप सबको भी जोड़ना चाहती है । तो चलिये । इस ब्लॉग के माध्यम से हम सब भी बन जाते हैं - रुनझुन के दोस्त । इनका ब्लाग - रुनझुन

Blog Archive