20 September 2011

मुझे मुंशी प्रेमचंद बहुत पसंद हैं - पल्लवी

मैं भोपाल की हूँ । मैंने भोपाल के नूतन कालेज से B.A तथा अँग्रेज़ी साहित्य में M.A किया है । मैं 1 साधारण ग्रहणी हूँ । और पिछले 5 वर्षों से लंदन में रहती हूँ । मेरा ब्लॉग देखकर शायद आपको अजीब लगे कि मैं अँग्रेज़ी साहित्य में M.A होने के बाद भी हिन्दी में क्यूँ लिखती हूँ । तो मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैं हिन्दी लेखक मुंशी प्रेमचंद जी को बहुत पसंद करती हूँ । और उनके लेखन की सरल भाषा को ध्यान में रखते हुये उनसे प्रेरित होकर मैंने अपने ब्लॉग की भाषा को भी सरल लिखने का प्रयास किया है । ताकि मेरे ब्लॉग को हर आयु वर्ग का व्यक्ति आसानी से समझ सके । पिछले 1 वर्ष से मैंने ब्लॉग लिखना आरंभ किया है । मेरा विषय है ( मेरे अनुभव )  यह विषय मैंने इसलिए चुना । क्योंकि मुझे लगता है कि यही एक ऐसा विषय है । जिस पर मैं खुलकर अपने विचार लिख सकती हूँ । मेरा मानना है कि विषय तो अन्य भी है । किन्तु उसमें किसी की भावनाओं को जाने अनजाने में ठेस पहुँच सकती है । किन्तु मेरा विषय ऐसा है । जिसमें इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है । अतः मैं जो कुछ भी लिखूँगी । वो मेरे अपने विचार और अनुभव है । इनका ब्लाग - मेरे अनुभव

Blog Archive