भावपूर्ण कवियत्री मृदुला जी के हिन्दी में 5 गीत संकलन 1 फ़ुरसत के क्षणों में 2 गुलमोहर से रजनीगंधा तक 3 ये रहा गुलाब 4 पीली सरसों 5 चलो कुछ बात करें..प्रकाशित हो चुके हैं । इनके ब्लाग का नाम " समथिंग फ़ार माइंड..समथिंग फ़ार सोल " है । ये तो हुयी मृदुला जी की कृतियों और ब्लाग की बात । अब आईये । उनकी एक रसभीनी कविता देखें ।..प्रिय,जब मैं तुमसे दूर रहूँ । तुम । मन-ही-मन में । मन से । मन की । कह लेना..।मैं सुन लूँगा..। प्रिय,भोर समय । छज्जों पर । कोयल का रस-स्वर । गूंजे ।अपने भावों को । भरकर । अपने सुर में । तुम गाना ।मैं गुन लूँगा..।प्रिय,शाम ढले । आंगन में । रजनीगंधा की कलियाँ । निज हाथों से । बिखरा देना ।मैं चुन लूँगा ..।प्रिय, तम में । पलकों पर तुम । सुंदर सपनों को । लाना । लेकर अपनी आँखों में । मैं बुन लूँगा..। प्रिय, जब मैं तुमसे दूर रहूँ..।तुम मन-ही-मन में । मन से । मन की । कह लेना ।मैं सुन लूँगा..। BLOG..मृदुला ज ब्लाग । Location । New Delhi । India । mob no - 98109 08099