मोतिहारी । बिहार के इंजीनीयरिंग के छात्र Er. सत्यम शिवम अध्ययन के साथ साथ जिस तरह ब्लागिंग में सक्रिय भूमिका निभाते हैं । वह निसन्देह प्रशंसनीय है । अपनी इसी लगन के चलते उन्होंने बहुत कम समय में ही ब्लाग जगत में अच्छा मुकाम हासिल किया है । ॐ साई राम कहते हुये भक्तिमय काव्य का सृजन करने वाले सत्यम शिवम अपनी रचनाओं के जरिये एक भक्तिमय धारा सी बहा देते हैं । चर्चामंच पर उनकी पोस्ट संकलन का चुनाव भी काबिलेतारीफ़ है । आईये देखें । सत्यम शिवम जी क्या कह रहें हैं ?....मै कवि कहलाने का अधिकारी हूँ । या नहीं । मुझे नहीं पता..। पर कविता खुद ही छलक जाती है । तो क्या करूँ..।..मै इंजीनीयरिंग का छात्र हूँ । कविता और संगीत मेरे जीवन के वो रस हैं । जो मुझमे आत्मरूप जीवंत है । भगवान में मेरी आस्था प्रगाढ है । जो मुझे हर पल इक नयी काव्य कल्पना देती है । आप मुझसे बात कर सकते हैं । ( 9981162904 ) BLOG - काव्य कल्पना । गध सर्जना ।