23 July 2012

वैदिक उपासना की प्रचारक - तनुजा ठाकुर

ये एक शुभ लक्षण है कि इंटरनेट पर तमाम मनोरंजक ज्ञानवर्धक और अश्लील साइटस के साथ साथ धर्म प्रसार और भक्ति प्रसार की साइटस ब्लाग भी हैं । ऐसा ही एक लिंक हमारे परिचित ने भेजा । तो मैंने आत्मज्ञान से जुङे इस ब्लाग का अध्ययन किया भक्ति का ज्ञान और प्रेरणा देते हुये कई लेख तनुजा जी द्वारा इस पर पोस्ट किये गये हैं । अतः यदि आप भी धर्म कर्म में रुचि रखते हैं । तो फ़िर ये ब्लाग पढना आपके लिये फ़ायदेमन्द हो सकता है । बाकी तो वही बात है - अर्जी हमारी मर्जी  तुम्हारी । आईये अब इनके परिचय पर एक निगाह डालें । इनका शुभ नाम है - तनुजा ठाकुर । और इनका Occupation है - Hindu dharma prasarak और इनका Location है jharkhand India और इनका Introduction है - you can also join my page on facebook for more spiritual inputs and the page id is http://www.facebook.  com /pages/Tanuja-Thakur/ 261125  813842?ref=sgm और इनका सम्पर्क नम्बर - 0 99998 61908 है । और इनका ब्लाग है - तनुजा ठाकुर । ब्लाग नाम पर क्लिक करें

Blog Archive