25 September 2011

i love this name CHAVANNI CHAP - अजय बृह्मात्मज

मुम्बई । भारत में रह रहे फ़िल्म इण्डस्ट्री के मशहूर जाने माने फ़िल्मी पत्रकार श्री अजय बृह्मात्मज जी Communications or Media से जुङे हुये हैं । और बरसों से फ़िल्मी कलाकारों के साक्षात्कार और फ़िल्मी गतिविधियों पर उनके लेख देश भर के बङे अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित होते हैं । मुझे अजय जी की ब्लागिंग के बारे में जानकारी ब्लाग जगत में आने के बाद ही हुयी । मैंने इनका ब्लाग - जागरण जंक्शन .काम पर भी देखा । और यह कोई कहने की बात ही नहीं है । अजय जी फ़िल्मी विधा में लिखने में सिद्धहस्त हैं । ये बात तो सभी जानते ही हैं । अजय जी अपने बारे में कहते हैं - i am a common audience of hindi cinema.critics and film industry call me CHAVANNI CHAP. i love this name.visit me to know my views. और हाँ ! यहाँ से आप अपने पसन्दीदा सितारों और फ़िल्मों की दुनियाँ में सीधे जा सकते हैं । तो देर किस बात की । अभी क्लिक करें । और बार बार आयें ।
 इनके ब्लाग - चवन्नी चैप घर बैठे सिनेमा बेटियों का ब्‍लॉग । बृह्मत्मज । वर्चस्व । इनके ब्लाग्स पर जाने के लिये नाम पर क्लिक करें ।

Blog Archive