राम राम भाई ! चलो इस बहाने से राम राम दुआ सलाम भी हो गयी । यानी एक पँथ दो काज । खैर..मैं आपको " राम राम भाई " ब्लाग के बारे में बता रहा हूँ । लेकिन घबराईये नहीं कि - एक राजीव बाबा ही काफ़ी थे । ये एक और धार्मिक ब्लाग कहाँ से आ गया ? धार्मिक अभिवादन शब्द रूपी नाम का ये ब्लाग दरअसल बिग्यान आदि सभी जानकारी और सूचनाओं का भंडार ही है । इतना कि मुझ जैसे पढाकू को भी इसे पढने के लिये कम से कम 5 साल का समय अवश्य चाहिये । नहीं मानते । तो इसमें अब तक प्रकाशित पोस्ट आंकङों पर नजर डालिये - ▼ 2011 ( 1230 ) - ► 2010 ( 1461 ) - ► 2009 ( 448 ) - ► 2008 ( 44 ) ये ब्लाग है - Western UP के बुलंदशहर में जन्में और Education upto Intermediate Science level at bulandshehar. Higher Education- Sagar University और served Haryana Education Services for 38 years. loves to sing and write and share everything at my end with everybody else श्री वीरूभाई जी का । और इसका नाम है - राम राम भाई