10 May 2011

साहित्यक रूचि बचपन से हैं..नीलाभ वर्मा

धर्म संसार में बेहद दिलचस्पी रखने वाले । पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर निश्चय ही अपने भारतवासी होने पर न सिर्फ़ गर्व  करतें हैं । दूसरों को  प्रेरणा भी देते हैं । आईये..जानते हैं उनके  बारे में - इनका नाम है.. नीलाभ वर्मा  । और वर्मा जी भागलपुर ( बिहार ) के रहने वाले हैं । नीलाभ जी ने  शुरुआती पढाई  CMS उच्च विद्यालय, भागलपुर से की है । उसके बाद औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) से CEDTI ( अब DOEACC ) से इलेक्ट्रोनिक्स का डिप्लोमा पूरा किया है । बाद में HCL में एक कंप्यूटर इंजीनियर की हैसियत 5 साल काम किया है । And now मैं दिल्ली में कार्यरत हूँ । मेरी  साहित्यक रूचि बचपन से ही  है । और than मुझे सभी धार्मिक ग्रंथों को पढना बहुत अच्छा लगता है । इसीलिये मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को महान भारत की और आर्यों की प्राचीन परम्परा तथा अपनी वास्तविक और गौरवशाली सभ्यता संस्कृति से वाकिफ कराना है । ताकि हमें ये पता चल सके कि हमारे पूर्वज हमारे लिए कितनी महान धरोहर छोड़ गए हैं । I am crazy about mythological books.ब्लाग -धर्म संसार


Blog Archive