इनका शुभ नाम है - शोभना चौरे । और इनकी Location है - benglore . indour, India शोभना जी अपने Introduction में कहती हैं - वेदना तो हूँ । पर संवेदना नहीं । सह तो हूँ । पर अनुभूति नहीं । मौजूद तो हूँ । पर एहसास नहीं । ज़िन्दगी तो हूँ । पर जिंदादिल नहीं । मनुष्य तो हूँ । पर मनुष्यता नहीं । विचार तो हूँ । पर अभिव्यक्ति नहीं । और इनका Interests है - हिन्दी साहित्य पढ़ना । सामाजिक हित में कार्य करना । बालिकाओं को पढाना । उन्हें सिलाई सिखाना । भजन सुनना एवं गाना । भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करना । इनकी Favourite Films हैं - बंदिनी । अमानुष । परिणति । तारे ज़मीन पर । और इनका Favourite Music है - लोकगीत । भीमसेन जोशी । एवम वाणी जयराम के भजन । और इनकी Favourite Books हैं - आशापूर्णा देवी के प्रथम श्रुति । सुवर्णलता । और बकुल कथा । डॉक्टर धरमवीर भारती का गुनाहों का देवता उपन्यास । और मृदुला गर्ग और सूर्यबाला की कहानी । और इनके ब्लाग हैं - अभिव्यक्ति । हिन्दुस्तान का दर्द । ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।