एक गीत लिखने का मन है । ढूँढ़ रही हूँ कुछ नए शब्द । जो बिलकुल अनछुए हो । न कभी पढ़े ना कभी सुने हों । और..हमारे स्वास्थ्य में रसोई का विशेष योगदान होता है । यदि रसोई में मौजूद मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों का सही मात्रा और उचित उपयोग किया जाए । तो बढ़िया स्वाद के साथ बढिया स्वास्थ्य भी प्राप्त किया जा सकता है ।.. यह कहना है - अवंति सिंह जी का । अवंति जी के तीनों ब्लाग कुछ हटकर हैं । अवंति जी अपने Introduction में कहती हैं - निरंतर खुद को खोजती रहती हूँ । और इनका Interests है - कविताये लिखना और पढना । और इनकी Favourite Films हैं - गाइड । संगम । पहेली । हम दोनों । अनेक फिल्में हैं । जो मुझे पसंद है । और इनका Favourite Music है - पुराने गाने । गज़लें । पडित जसराज को सुनना पसंद है । और इनकी Favourite Books है - भगवत गीता । रामायण । अनेक धार्मिक पुस्तकें । ओशो की कई पुस्तकें । ज्योतिष । वास्तु से सम्बन्धित पुस्तकें । तथा ज्ञानवर्धक साहित्य । और इनके ब्लाग हैं - गीत अंतरात्मा के । स्वास्थय के राज रसोई में । गौ वंश रक्षा मंच । इनके ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।