12 March 2012

खुद को खोजती रहती हूँ - अवंति सिंह

एक गीत लिखने का मन है । ढूँढ़ रही हूँ कुछ नए शब्द । जो बिलकुल अनछुए हो । न कभी पढ़े ना कभी सुने हों । और..हमारे स्वास्थ्य में रसोई का विशेष योगदान होता है । यदि रसोई में मौजूद मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों का सही मात्रा और उचित उपयोग किया जाएतो बढ़िया स्वाद के साथ बढिया स्वास्थ्य भी प्राप्त किया जा सकता है ।.. यह कहना है - अवंति सिंह जी का । अवंति जी के तीनों ब्लाग कुछ हटकर हैं । अवंति जी अपने Introduction में कहती हैं - निरंतर खुद को खोजती रहती हूँ । और इनका Interests है - कविताये लिखना और पढना और इनकी Favourite Films हैं - गाइड । संगम । पहेली । हम दोनों । अनेक फिल्में हैं । जो मुझे पसंद है । और इनका Favourite Music है - पुराने गाने । गज़लें । पडित जसराज को सुनना पसंद है । और इनकी Favourite Books है - भगवत गीता । रामायण । अनेक धार्मिक पुस्तकें । ओशो की कई पुस्तकें । ज्योतिष । वास्तु से सम्बन्धित पुस्तकें । तथा ज्ञानवर्धक साहित्य । और इनके ब्लाग हैं - गीत अंतरात्मा केस्वास्थय के राज रसोई में गौ वंश रक्षा मंच । इनके ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।

Blog Archive