हिन्दी सिनेमा में मनोज बाजपेयी को प्रयोगकर्मी अभिनेता के रुप में जाना जाता है । सत्या से लेकर शूल । जुबैदा । अक्स । पिंजर । रोड । और - मनी है तो हनी है । जैसी फिल्मों में अलग अलग किस्म की भूमिकाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवाकर मनोज ने इस बात को लगातार साबित किया है । एक्टिंग में मनोज की शुरुआत रंगमंच से हुई । जो छोटे पर्दे से होकर रुपहले पर्दे तक पहुंची है । बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा में जन्मे मनोज बाजपेयी ने शुरुआती दौर में कर्म भूमि दिल्ली को बनाया । और यहीं रामजस कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की । नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन के लिए तीन बार खारिज किए गए मनोज फिलहाल बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं । .. जी हाँ इनका शुभ नाम है - मनोज बाजपेयी । और इनकी Industry है Arts और इनका Occupation है Actor और इनकी Location है mumbai India मनोज जी अपने Introduction में कहते हैं Now when I look back I wonder how could have I traveled so far ? Every moment in my life was great. My journey has been highly educating. और इनका ब्लाग है - मनोज वाजपेयी ब्लाग । जाने हेतु क्लिक करें ।