मेरा नाम योगेन्द्र पाल है । मेरा जन्म फतेहगढ़ UP में 04 Feb 1985 को हुआ । प्रारम्भिक शिक्षा राजकमल इंटर कॉलेज आगरा से हासिल की । प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने के बाद सचदेवा इन्स्टीटयूट ऑफ़ टेक्नलोजी मथुरा से B . Tech .. कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की डिग्री 2006 में हासिल की । 2006 में Animation की शिक्षा लेने के लिए दिल्ली चला गया । जहाँ Arena Multimedia . . South X branch से animation की जानकारी लेनी प्रारम्भ की । तथा साथ मे GATE की तैयारी भी की । 2007 में GATE की परीक्षा मे उत्तीर्ण होने पर गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविध्यालय से जुड़े हुए CDAC नोएडा मे M . Tech . .कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रवेश मिल गया । M.Tech करते समय ही मुझे CDAC-मुबई में project engineer के पद के लिए नियुक्त कर लिया गया । 2009 में M.Tech उत्तीर्ण करने के बाद CDAC- मुबई में नियुक्ति ली । पूरे डेढ़ साल सी-डैक के साथ कार्य किया । जुलाई 2010 में IIT में प्रवेश मिल गया । तो अब Phd कर रहा हूँ । ब्लाग..योगेन्द्र पाल की सूचना प्रौद्योगिकी डायरी