आत्म ज्ञान पर आधारित हिन्दी इंगलिश में दो बेवसाइट सुप्रीम पावर हिन्दी और सुप्रीम पावर इंगलिश का शुभारम्भ हो चुका है । और सम्भवतः सुप्रीम पावर मंथली बेव मेगजीन भी जल्द ही प्रकाशित होने लगेगी । वस्तुतः यह गैर व्यावसायिक और बहुउद्देशीय दीर्घकालिक परियोजना है । जिसके उद्देश्यों में मुख्यतः धार्मिक अंधविश्वासों को दूर करना । और इंसान को सनातन धर्म से मजबूती से जोङना है । जिससे समाज में व्याप्त हो चुका जातिवाद का जहर अधिकाधिक समाप्त हो सके । और वह सार्थक भक्ति कर सके । इस विचार क्रांति में आपके भी सहयोग की आवश्यकता होगी । अतः आपके अमूल्य विचारों का हमेशा ही स्वागत है । क्योंकि जब भी आप जीवन में जो कुछ करना चाहते हैं । श्रेष्ठ करना चाहते हैं । श्रेष्ठ पाना चाहते हैं । श्रेष्ठ होना चाहते हैं । तो फ़िर मनुष्य जीवन का परम श्रेष्ठ लक्ष्य मोक्ष भी आपका ध्येय होगा । वास्तव में मोक्ष और सुप्रीम पावर दो अलग अलग चींजें नहीं हैं । बस बात इतनी ही है कि आप इस लक्ष्य में कितना प्राप्त कर पाते हैं ? इसी जानकारी हेतु ये दो बेवसाइट - सुप्रीम पावर हिन्दी और सुप्रीम पावर इंगलिश हैं । जाने हेतु क्लिक करें ।