14 November 2011

मैं कवि बन रवि पर लिख दूंगा - योगेश "योगी"

इनका शुभ नाम है - योगेश वैष्णव "योगी" । योगी जी Government service के Occupation में सरकारी सेवारत हैं । और इनकी Location यानी निवास स्थान है - जोधपुर । राजस्थान । भारत । India । योगेश वैष्णव "योगी" जी अपने बारे में कहते हैं - ईश्वर से मुझे कवि होने का वरदान मिला है । कविता लिखना सहज नहीं है । पूछो हम फ़नकारों से । हम सब लोहा काट रहे है । कागज की तलवारों से । KBC 1 के समय लिखी इनकी रचना  - रोजाना की तरह जब होने लगी शाम । तो टी वी पे आने लगा एक प्रोग्राम । KBC यानि कौन बनेगा करोड़पति । जिसको देखते है श्रीमान  बच्चे और श्रीमती । सबकी आँखों में एक ही सपना । करोड़ का इनाम हो जाये अपना । हमारे पडोसी मिस्टर ग्वाला । हमसे बोले लाला । जो ये इनाम लग जाये करोड़ वाला । बने हमारी जीवन संगिनी युक्तामुखी बाला ।..और पिता पर लिखी गयी रचना - मैं कवि बन के रवि पर लिख दूंगा । ये तो मेरी कीमत  है । पर पिता पर क्या छंद लिखूंगा । जो कि मेरी हिम्मत है ।  इनका ब्लाग है - शुभंकर । ब्लाग पर जाने हेतु यहाँ क्लिक कीजिये ।

Blog Archive